J&K में 14 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर बंद, सिर्फ इमरजेंसी सर्विस में जुटे अधिकारी-कर्मचारी करेंगे काम
जम्मू-कश्मीर सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को राज्य में फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुये कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी और अन्य दफ्तर आगामी 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। दरअसल बीते मंगलवार देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में आगामी 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों को आगामी 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इमरजेंसी सर्विस में जुटे अधिकारी-कर्मचारियों काम करेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को राज्य में फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। प्रशासन ने राज्य के सभी बार्डर भी सीज कर दिये है। सिर्फ सेना के जवानों और इमरजेंसी कार्यों में ही किसी को बार्डर से आने-जाने दिया जायेगा। वहीं प्रशासन ने दूसरे राज्यों और देशों से आये यात्रियों को डाक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन सेंटर में रखा है।