दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बार कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन का राजघराना भी आ गया है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में स्कॉटलैंड के बालमोरल कासल में आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला निगेटिव पाई गई है। बता दें कि ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के चलते 422 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8,077 लोग इसकी चपेट में हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव मरीजों की संख्या 562 के पार है। जिसमें कोविड-19 के 512 सक्रिय मामले हैं, वहीं 40 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि इससे अभी तक भारत में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार देर शाम पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लॉकडाउन की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 7
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 7 मरीज ग्रसित हो चुके है। इनमें चार कश्मीर और तीन जम्मू के हैं। वहीं अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल 2 लोग ठीक भी हो चुके है। जिसमें से 1 मरीज को घर जाने की इजाजत भी मिल गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 4765 लोगों को एहतियातन डॉक्टरों की निगरानी में रखा है।