उधमपुर में डोर-टू-डोर पहुंचेगा राशन, प्रशासन ने नागरिकों से बाहर ना निकलने की अपील

25 Mar 2020 03:58:59

jk_1  H x W: 0

 
उधमपुर प्रशासन ने अपने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत प्रशासन जिले में सभी घरों तक डोर-टू-डोर राशन पहुंचाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह प्रशासन का सहयोग करे और घरों से बाहर ना निकलें। उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला ने नागरिकों से कहा है कि उन्हें राशन लेने के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। डीसी पीयूष ने बताया कि नागरिक राशन लेने के लिए लगातार घरों बाहर निकल रहे है, इस लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि प्रशासन उनके घरों तक राशन पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सिर्फ प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर सुबह के 8 बजे से दोपहर के 1 बजे तक कॉल करके जरूरत के सारे सामान नोट कराना है। जिसके बाद प्रशासन खुद उनके घरों तक राशन पहुंचाएगी। डीसी पीयूष ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि आप घरों से बाहर ना निकले और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने नागरिकों को जागरूक करते हुये कहा है कि आपके घरों के बाहर निकलने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा।  
 

 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रयास कर रही है। प्रशासन ने बीते मंगलवार देर रात अलग-अलग जगहों की यात्रा से श्रीनगर लौटे 1 हजार 741 यात्रियों को भी डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन सेंटर में रखा है।
Powered By Sangraha 9.0