J&K में कोरोना वायरस के 4 और नए पॉजिटिव मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 11

26 Mar 2020 03:03:27


jk_1  H x W: 0


जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरे राज्य में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल बांदीपोरा में बुधवार देर शाम को कोरोना वायरस के 4 और नए मरीज मिले है। बता दें कि इन 4 नए मामलों सहित जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने के 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से 2 नागरिक ठीक भी हो चुके है। बाकी मरीजों का डाक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। 4 नए केस आने के बाद प्रशासन ने पूरे राज्य में फिर से हाई अलर्ट जारी करते हुये नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने बुधवार शाम ट्वीट करके जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने के 4 और पॉजिटिव केस सामने आये है। उन्होंने बताया कि यह सभी नागरिक श्रीनगर आइसोलेशन में रखे गये मरीजों के संपर्क में आये थे।
 



बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन लगातार नागरिकों से अपील कर रही है कि वह घरों से बाहर ना निकले। जम्मू-कश्मीर प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण को राज्य में रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रशासन ने दूसरे राज्यों और विदेशों से आये 4765 यात्रियों एहतियातन डॉक्टरों की निगरानी में रखा है।
Powered By Sangraha 9.0