जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में भारत सरकार ने आगामी 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने बीते बुधवार को कहा है कि राज्य में पंजीकृत 3.50 लाख मजूदरों को राशन खरीदने के लिए सरकार 1-1 हजार रुपये की राशि देगी। सरकार ने कहा कि उन्हें घरों से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान राज्य में किसी भी तरह का कोई निर्माण या अन्य कार्य नहीं होगा। जिसको देखते हुये जीसी मुर्मू ने बुधवार को हुई बैठक में यह घोषणा कि है कि मजदूर एवं रोजगार विभाग की तरफ से पंजीकृत करीब 3.50 लाख मजूदरों को राशन खरीदने और घर चलाने के लिए सरकार 1-1 हजार रुपये देगी। बता दें कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की स्थिति में सरकार पुन: मजदूरों की मदद के लिए फंड जारी कर सकती है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। जेके प्रशासन ने आगामी 21 दिनों तक के लिए जरुरी चीजों को छोड़कर सभी चीजे बंद कर दी है। प्रशासन ने नवरात्र के समय सभी मंदिरों को भी बंद करा दिया था। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह घर से बाहर ना निकले और नवरात्र के समय अपनी पूजा-अर्चना घर में ही करें।