बेंगलुरु के संजय नगर में पुलिस से मारपीट करने वाले ताजुद्दीन और कुतुबुद्दीन गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
बुधवार को कर्नाटक पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ मारपीट के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी ताजुद्दीन और क़ुतुबुद्दीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि बेंगुलुरू के संजय नगर इलाके में कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें कर्फ्यू के दौरान जब ड्यूटी पर तैनात एक 2 पुलिस वालों ने एक परिवार को रोका तो ताजुद्दीन और क़ुतुबुद्दीन ने जवानों के साथ जमकर हाथापाई की।
बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर भास्कर राव ने बताया कि उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने उन जवानों पर हाथ नहीं उठाया, बल्कि पूरी पुलिस पर हाथ उठाया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए गया है। हम उनसे सख्ती से निपटेंगे। आज इन्होंने हाथ उठाया कल और भी ऐसे मामले आ सकते हैं।
पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों तक देश में कर्फ्यू लगे होने के बावजूद भी लोग सड़कों पर घूमने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। तमाम राज्यों में पुलिस को लोगों को समझाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कोलकाता में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला एक पुलिस जवान के साथ हाथापाई करती दिखाई दे रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने महिला पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि है।
देशभर कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 600 पार कर चुकी है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोग घर मे बैठने को तैयार नहीं है, जोकि इस पूरी मुहिम को खतरे में डाल सकता है।