“मेड इन चाइना” कोरोना टेस्ट किट ने स्पेन को दिया धोखा, स्पेन में मरने वालों की संख्या 4,365 के पार

28 Mar 2020 05:15:06

CHINA_1  H x W:
 

भारत सहित तमाम देशों में चीन में बने सामानों की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं। लेकिन इस बार दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सबसे बड़ा सवाल “मेड इन चाइना” कोरोना टेस्ट किट की गुणवत्ता पर उठ रहे है। दरअसल चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे स्पेन को तेजी से जांच के लिए “मेड इन चाइना” कोरोना टेस्ट किट दिया था। लेकिन स्पेन की तरफ से आ रही शिकायत के मुताबिक वह किट कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिटेक्ट नहीं कर पा रही हैं। इससे स्पेन को बड़ा झटका लगा है। बिजनस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 15 मिनट में नतीजे देने वाले इन चीनी जांच किट को स्पेन के माइक्रोबायलॉजी के विशेषज्ञों ने रिजेक्ट कर दिया है। उनके मुताबिक यह किट सही रिजल्ट नहीं दे रही है। बता दें कि चीनी जांच किटों ने ऐसे समय पर स्पेन को धोखा दिया है जब स्पेन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित देशों में से एक है। इटली के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से मारे गए हैं, अभी तक स्पने में मारे जाने वालों की संख्या 4,365 के पार है। स्पेन ने दक्षिण कोरिया और चीन से छह लाख 40 हजार जांच किट खरीदे हैं। इन चीनी जांच किट को चीन की कंपनी बायोइजी ने बनाया है।
 


स्पेन को "मेड इन चाइना" जांच किट पर नहीं विश्वास


चीनी जांच किट की गलत रिपोर्ट के बाद स्पेन के स्वास्थ्य विभाग ने चीनी जांच किट के आंकड़ों को इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है। स्पे‍न के एक स्वास्थ्य  अधिकारी फेरनांडो सिमोन ने कहा कि स्पेन में इन चीनी किट से 9 हजार जांच की गई है, लेकिन उनके परिणाम सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इन जांच किट को लौटाने जा रहे हैं। उधर चीन ने जांच किट बनाने वाली कंपनी से पल्ला झाड़ते हुये कहा है कि बायोइजी कंपनी के पास आधिकारिक लाइसेंस ही नहीं है।
 

स्पेन में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
 

स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,365 के पार है। वहीं 57,786 से अधिक नागरिक इससे संक्रमित हैं। स्वास्थ्य  अधिकारी फेरनांडो सिमोन ने बताया है कि आने वाले समय में इसकी संख्या और बढ़ने की आशंका है। बता दें कि स्पेन में 14 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है, लेकिन उसके बावजूद आकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं चीन दुनियाभर में अपनी छवि सुधारने के लिए तमाम देशों को मेडिकल उपकरण दे रही है, लेकिन अब सभी देशों का मेड इन चाइना उपकरणों पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है।
Powered By Sangraha 9.0