J&K प्रशासन ने 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ाई
   04-अप्रैल-2020
 
2G_1  H x W: 0


जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य के सभी जिलों में 2G इंटरनेट सेवा की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के आधार पर यह अवधि बढ़ाई है। जम्मू-कश्मीर गृह विभाग की प्रधान सचिव शालीन काबरा ने बीते शुक्रवार देर शाम को 2G इंटरनेट सेवा की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने अवधि बढ़ाने का आदेश दिया है। शालीन काबरा ने मीडिया को बताया कि 15 अप्रैल के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करके सेवा को पुन: बढ़ाया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में यूजर्स 2G और मैक-बाइंडिंग के साथ इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते है। प्रशासन के आदेश के मुताबिक पोस्टपेड सिम वाले यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन प्री-पेड सिम यूजर्स को सिम वेरिफाई कराना होगा, जिसके बाद ही वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
 



बता दें कि प्रशासन लगातार इंटरनेट सेवा की अवधि बढ़ा रही है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक 4G इंटरनेट सेवा शुरू करने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में यूजर्स 2G स्पीड में सोशल मीडिया सहित अन्य बेवसाइट्स का उपयोग कर रहे है। कोरोना वायरस के बीच अफवाहों को रोकने के लिए भी प्रशासन लगातार इंटरनेट यूजर्स पर नजर रख रही है।