श्रीनगर, बीएसएफ जवानों पर बाइक सवार आतंकियों का हमला, 2 जवान शहीद, बड़गाम से 3 सहयोगी आतंकी गिरफ्तार

20 May 2020 18:45:48
attack_1  H x W
 
 
 
ताज़ा सूचना के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने नाका ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों पर हमला किया और एक रायफल छीनकर फरार हो गये। मामला श्रीनगर से बाहर पंडाज चौक है, जब बाइक पर सवार 2 से 3 आतंकियों ने अचानक ड्यूटी पर तैनात जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी और रायफल लेकर फरार हो गये। इस हमले में 2 जवान घायल हो गये, जिसमें से एक जवान के शहीद होने की पुष्टि पहले ही कर दी गयी थी।
 
 
 
दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल था, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही इस इलाके में सुरक्षाबलों की टीम पहुंच चुकी है और इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 
 
 
 
वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़गाम जिले में आतंकियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदरन मगाम इलाके से इन आतंकियों को गिरफ्तार किया। इन पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0