“शाहिद भाई, कुछ लड़के भेजो पत्थरबाज़ी के लिए और हमें निकलवा दो”- जब एनकाउंटर के बीच जुनैद सहराई के साथ फंसे आतंकी तारिक ने अपने साथी से व्हाट्सएप पर मांगी मदद, AUDIO VIRAL

20 May 2020 10:49:16
NAWAKADAL_1  H
 
एनकाउंटर के दौरान घाटी में पत्थरबाज़ किस तरीके से आतंकियों की मदद करते हैं, इसकी एक और मिसाल देखने को मिली हालिया एनकाउंटर में। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में हिज्बुल आतंकी जुनैद सहराई को उसके साथी तारिक के साथ मार गिराया था। लेकिन इस एनकाउंटर में बचने जुनैद सहराई औऱ साथी तारिक ने बच निकलने के तमाम तरीके अपनाये। तारिक ने व्हाट्सएप के जरिये अपने एक साथी ओवर ग्राउंड वर्कर ऑडियो मैसेज भी भेजा। जो ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो मैसेज को Al iskandar (@TheSkandar) अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। सुनिए ऑडियो मैसेज-
 
 
 
 
(इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पायी है)
 
 
इस ऑडियो मैसेज में आतंकी तारिक किसी शाहिद भाई से मदद की मांग कर रहा है, वो कश्मीरी भाषा में बात कर रहा है। जिसका हिंदी भावार्थ कुछ यूं है- “अस्सलाम वालैकुम, शाहिद भाई, मैं तारिक। हम फंस गये हैं यहां नवाकदल के पास। पीछे के रास्ते से कुछ लोगों को भेजो पथराव के लिए। ताकि हम बाहर निकल सकें। मैं और जुनैद सहराई..सब फंसे हैं। जल्दी करो, जल्दी करो.. ये आखिरी कोशिश है।“.
 
 
हालांकि इस एनकाउंटर में आतंकियों की पत्थरबाज़ी की कोशिश कामयाब नहीं हो पायी और सुरक्षाबलों ने तारिक अहमद शेख और जुनैद सहराई को मार गिराया। लेकिन ऐसा कई बार हुआ है कि पत्थरबाज़ी के चलते आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहते हैं। बताया जाता है कि जुनैद सहराई कुछ महीने पहले इसी तरह से पत्थरबाज़ों की मदद से उत्तरी कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान बच निकलने में कामयाब रहा था। लेकिन सुरक्षाबलों की चौतरफा सख्त सुरक्षा-व्यवस्था के चलते उनकी चाल कामयाब नहीं हो पायी।
Powered By Sangraha 9.0