कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार की सुबह 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकी अभी हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुये थे। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा के लोलाब घाटी के जंगल में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। जिसके बाद सेना के जवानों और जेके पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी ठिकाने से पुलिस ने हथियार बरामद किये हैं। इनमें से दो आतंकियों की पहचान कुपवाड़ा निवासी जाकिर अहमद भट, आबिद हुसैन वानी के रूप में हुई है, पुलिस द्वारा आतंकियों से पूछताछ जारी है।
सुरक्षाबलों ने बीते बुधवार को भी बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 4 ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान मुजफ्फर अहमद डार, मुदासिर अहमद लोन, यूनिस वाजा, नजीर अहमद शेख के रूप में हुई थी। पुलिस को आतंकी वर्करों के पास से पिस्टल समेत हैंड ग्रेनेड मिला था। जिसके बाद जेके पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।