पुलवामा में J&K पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 2 घायल
कश्मीर घाटी में लगातार दूसरे दिन सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की खबर आ रही है। गुरुवार दोपहर पुलवामा शहर में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया। जिसमें मौके पर तैनात 3 जवान घायल हो गय़े। हमला करने के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे, इस बीच अतिरिक्त सुरक्षाबल ने मौके पर पहुंच सर्च अभियान शुरु कर दिया है। ताज़ा सूचना के मुताबिक एक जम्मू कश्मीर पुलिस के एक घायल जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि बाकी दोनों जवानों का इलाज जारी है।
बुधवार को गांदरबल में बाइक सवार आतंकियों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दो जवानों को शहीद कर दिया था। इसके बाद लगातार दूसरे दिन हमला होने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने गहन सर्च अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी भी हासिल की थी। इसके अलावा बड़गाम से भी 3 ओवर ग्राउंड वर्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।