दिल्ली में फंसे 791 नागरिक स्पेशल ट्रेन और फ्लाइट से जम्मू पहुंचे, दूसरे राज्यों में फंसे नागरिकों की वापसी जारी
   25-मई-2020
 
jammu_1  H x W:

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे नागरिकों-छात्रों की वापसी लगातार जारी है। दिल्ली से सोमवार को 760 नागरिक स्पेशल ट्रेन से और 31 नागरिक फ्लाइट से जम्मू पहुंचे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी नागरिकों की जांच करके संदिग्ध नागरिकों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया हैं। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू विमानों पर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली से पहली फ्लाइट 31 यात्रियों के साथ जम्मू पहुंची है। जानकारी के मुताबिक पूरे दिन में करीब 7 फ्लाइट अलग-अलग राज्यों से जम्मू-कश्मीर के लिए उड़ान भरेगी। इसके अलावा दिल्ली से 760 नागरिक स्पेशल एसी ट्रेन से सोमवार की सुबह जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान जम्मू स्टेशन पर ऊर्जा विकास विभाग के प्रधान सचिव रोहित कंसल और ईरा के सीईओ डॉ सैयद आबिद रशीद शाह मौजूद थे।
 
 
 
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों से लौट रहे सभी नागरिकों की जांच की जा रही हैं। वहीं संदिग्ध नागरिकों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी भी जारी हैं।