पुलवामा में दुकान के अंदर बने एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश

25 May 2020 21:20:37


JK_1  H x W: 0
 

सुरक्षाबलों ने पुलवामा के धारगुंड इलाके में दुकान के अंदर बने जिस अंडरग्राउंड आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला था। वह दुकान पुलवामा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत नजीर अहमद वानी के नाम पर रजिस्टर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पिछले हफ्ते 44 राष्ट्रीय रायफल, सीआऱपीएफ और पुलवामा पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलवामा के धारगुंड इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जहां सुरक्षाबलों ने दुकान के अंदर बने एक अंडरग्राउंड आतंकी ठिकाने को खोज निकाला था। हालांकि आतंकी अपने ठिकाने पर मौजूद नहीं थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने वहां से Incriminating मटीरियल बरामद किया था। जेके पुलिस के मुताबिक दुकान धारगुंड निवासी नजीर अहमद वानी के नाम पर रजिस्टर हैं। नजीर अहमद पुलवामा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच कर रही हैं।
 
 
 


घाटी में आतंकियों और उनके सहयोगियों का सफाया लगातार जारी हैं। सुरक्षाबलों ने सोमवार की सुबह कुलगाम एंनकाउटर में भी दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड समेत अन्य हथियार बरामद किये थे।
Powered By Sangraha 9.0