J&K उपराज्यपाल के सलाहकार की पत्नी-बेटा कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी
   25-मई-2020


JK_1  H x W: 0
 प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर की पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव  पाये गये हैं। जिसके बाद सलाहकार राजीव राय ने खुद को क्वारंटाइन किया हैं और उनकी पत्नी-बेटा को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया हैं। खबरों के मुताबिक राजीव राय की पत्नी और बेटा बीते रविवार को दिल्ली से जम्मू लौटे थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बता दें कि सलाहकार राजीव राय की पत्नी दिल्ली में पेशे से डॉक्टर हैं। आशंका है कि दिल्ली में मरीजों के इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रमित हुई हैं। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी हैं।
 



जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,623 के पार पहुंच गई है। जिसमें 261 जम्मू और 1,360 पॉजिटिव केस कश्मीर संभाग के है। राज्य में अभी तक कुल 809 मरीज ठीक हुए है, वहीं 21 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रशासन ने बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में सभी मरीजों का इलाज जारी है।