चीन के खिलाफ भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने लोकप्रिय चीनी टिकटॉप ऐप समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही ट्विटर पर टिकटॉप, 59चाइनीज और डिजिटलएयरस्ट्राइक ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं। बता दें कि सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत इन 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है और इन ऐप्स को भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
आईएएस अधिकारी हिंमाशु कौशिक ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुये ट्वीट किया कि अच्छा हुआ छुटकारा मिला।
एक यूजर ने इस फैसले की सराहना करते हुये लिखा कि पीओके पर सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद अब चीन पर डिजिटल स्ट्राइक।
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करके लिखा कि मैंने लगभग सभी चाइनीज ऐप डिलीट कर दिये हैं। यूजर ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेहतरीन फैसला लिया है।
एक और यूजर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुये लिखा कि भारत सरकार की तरफ से यह एक बेहतरीन कदम है। यूजर ने कहा कि सरकार ने 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। कोई इस तरह के कठोर फैसले लेने की सोचता भी नहीं है, सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे कठोर फैसले ले सकते हैं। यूजर ने आगे लिखा कि मैं अपने आप पर गर्व महसूस करता हूं कि मैंने अभी तक टिकटॉप डाउनलोड भी नहीं किया।
एक अन्य यूजर ने इस फैसले की सराहना करते हुये लिखा कि मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकती हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले ने मुझे बहुत खुशी दी है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन के हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुये थे। जिसके बाद सभी भारतवासी लगातार चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और चाइनीज सामान का बहिष्कार कर रहे थे। चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगने से सभी भारतीय यूजर्स खुश हैं और इस फैसले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं।
सरकार ने इन 59 ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध