बडगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
   29-जून-2020

budgam_1  H x W
  प्रतीकात्मक तस्वीर

घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के जवानों को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया। बडगाम एसएसपी ने बताया कि आतंकियों ने बडगाम के चटरगाम इलाके के पास सोमवार देर शाम 50 राष्ट्रीय राइफल्स टीम के कैंप को निशाना बनाकर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) से फायरिंग की। जिसके बाद अज्ञात आतंकी मौके से फरार हो गये। हालांकि ग्रेनेड कैंप के बाहर गिरा, जिससे जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक मौके पर तैनात सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में अज्ञात आतंकियों पर फायरिंग की। लेकिन आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 


 


बता दें कि घाटी में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है। सोमवार की सुबह भी सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में 3 आतंकियों को मार गिराया था। घाटी में मौजूद कुछ आतंकी नागरिकों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 6 महीनों में सुरक्षाबलों ने कुल 116 आतंकियों को ढेर किया है।