तस्वीरें बयां करती कश्मीर में आतंकवाद की कहानी; सोपोर में आतंकियों की गोली का शिकार बना एक और मासूम
   01-जुलाई-2020

SOPORE_1  H x W

सुरक्षाबलों ने सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान एक 3 साल के बच्चे को आतंकियों की गोली का शिकार होने से बचाया है। सुरक्षाबलों ने बच्चे को सही समय पर रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे बच्चे की जान बच गई। बता दें कि बुधवार की सुबह आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये और दो नागरिकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मारे गये एक नागरिक के साथ उनका 3 साल का पोता दूध खरीदने के लिए निकला था। लेकिन आतंकियों ने उस तीन साल के मासूम बच्चे के सामने उसके दादा की गोली मारकर हत्य़ा कर दी। जिसके बाद वह मासूम अपने दादा के शव पर बैठा रहा। आतंकी अगला निशाना उस मासूम बच्चे को बनाते उससे पहले सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के बीच में बच्चे को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी बच्चे को चॉकलेट देकर चुप कराते दिखे।
 
 

SOPORE_1  H x W

अपने दादा के शव पर बैठा तीन साल का मासूम
 

SOPORE_1  H x W
 
 
 
ये तस्वीरें कश्मीरी नागरिकों के उस दर्द बयां करती है, जो आतंकी बीते कई सालों से उन्हें दे रहे हैं। लगातार पाकिस्तान परस्त आतंकी कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर रहे हैं। आतंकवादियों के इस सितम के बाद कश्मीरी नागरिक भी अब घाटी से आतंकियों का सफाया चाहते हैं। नागरिकों की मदद के कारण ही सुरक्षाबलों ने बीते 6 महीने में करीब 118 आतंकियों को मार गिराया है। घाटी में बचे कुछ आतंकी सुरक्षाबलों के इसी कार्रवाई से बौखलाए हुये हैं। इसी वजह से आतंकी ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।