J&K में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई तेज, सीकॉप के पूर्व एमडी गिरफ्तार
   02-जुलाई-2020

ACB_1  H x W: 0

जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार मामले में जम्मू-कश्मीरKS  स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन (सीकॉप) के पूर्व मैंनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) भूपेंद्र सिंह दुआ को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने भूपेंद्र सिंह को जम्मू से गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक आरोपी भूपेंद्र सिंह लंबे समय से जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। जबकि उन्हें संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था।  लेकिन इसके बावजूद वह सहयोग नहीं कर रहे थे। लिहाजा पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
 
 
 

बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीते 14 अक्टूबर 2019 को भूपेंद्र सिंह दुआ के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान उसके घर से 1.834 किलो सोना, 1.470 किलो चांदी के जेवरात और 9,57,400 रुपये नगद बरामद हुये थे। जांच में पता चला था कि भूपेंद्र सिंह दुआ अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर 12 फैक्टरियां चला रहे हैं। उसने कई ट्रक व लोडिंग वाहन खरीद रखे हैं। दुआ के पास दो मकान, दो प्लाट व चार लग्जरी वाहन भी हैं। इसके अलावा उन्होंने नानक नगर में दो कनाल पुश्तैनी जमीन पर दो मंजिला मकान बना रखा है। इन सभी संपत्ति का ब्यौरा एंटी करप्शन ब्यूरो ने मांगा था। लेकिन भूपेंद्र सिंह ने जांच में सहयोग नहीं किया, इसी कारण ब्यूरो की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है।