J&K में विस्थापितों एवं शरणार्थियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलना शुरू - केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह

02 Jul 2020 17:42:06


Dr. Jitendra Singh_1 

केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में विस्थापितों एवं शरणार्थियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलना शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जम्मू-कश्मीर में विस्थापितों एवं शरणार्थियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वादा किया था,  उस वादे के मुताबिक विस्थापितों एवं शरणार्थियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री डॉ. सिंह ने वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों की पहली लिस्ट भी ट्वीट की है।
 
 
 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते अक्टूबर 2019 में विस्थापितों एवं शरणार्थियों से वादा किया था कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जायेगी। उसी वादे के मुताबिक केंद्र सरकार ने विस्थापित एवं शरणार्थी नागरिकों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देना शुरू किया है।
 
 
Powered By Sangraha 9.0