बडगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी
   11-अगस्त-2020


budgam_1  H x W

 घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सुरक्षाबलों को मंगलवार की सुबह विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि बडगाम के शंकरपोरा पखेरपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। जिसके बाद सीआरपीएफ, जेके पुलिस की संयुक्त टीम ने शंकरपोरा पखेरपोरा इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। फिलहाल अभी वहां पर किसी आतंकी मुठभेड़ की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में गांवों के सभी मार्गों को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों द्वारा आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन और पूछताछ जारी है।




बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। बीते सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से सुरक्षाबलों ने एक एके राइफल, दो पिस्तल, मैगजीन समेत अन्य हथियार बरामद किया है। बीते कुछ दिनों से आतंकवादी घाटी के नागरिकों में दहशत पैदा करने के लिए लगातार स्थानीय नेताओं को निशाना बना रहे हैं। अभी हाल ही में आतंकियों ने बडगाम में बीजेपी नेता अब्दुल हमीद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।  प्रशासन द्वारा स्थानीय नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।