कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवंतीपोरा में दो सक्रिय आतंकी ठिकाने ध्वस्त
   13-अगस्त-2020
 
awantipora_1  H

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को अवंतीपोरा के बदरु,बारसो इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो बड़े आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला है। जहां से सुरक्षाबलों ने हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि अवंतीपोरा के बदरु,बारसो इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकी मौजूद हैं। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी अपने ठिकाने पर नहीं थे। लेकिन सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से भारी संख्या में हथियार मिले हैं। जिसमें एके-47 राइफल के 1918 कारतूस, दो ग्रेनेड, एक यूजीबीएल थ्रोवर, 4 यूजीबीएल ग्रेनेड, अमोनियम नाइट्रेट जैसे पदार्थ के साथ ही अन्य आपत्तिजनक भी बरामद हुई हैं। सुरक्षाबलों ने सारा सामान जब्त करके आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है।
 
 

 
 

बता दें कि सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी ठिकाने को ढूंढा है, वह सक्रिय ठिकाना था। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी हैं। बीते बुधवार को भी सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 1 आतंकी को मार गिराया था।