टेरर फंडिंग केस की जांच में जुटी NIA की टीम ने बारामूला में की छापेमारी, पूछताछ जारी
    13-अगस्त-2020

NIA_1  H x W: 0


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम देवेंद्र सिंह टेरर फंडिग केस की जांच में लगातार जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक एनआईए की टीम गुरुवार देर शाम बारामूला समेत आस-पास के इलाकों में छापेमारी और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी देवेंद्र सिंह द्वारा दी गई अहम जानकारी के आधार पर की जा रही है। एनआईए की टीम निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह और टेरर फंडिंग से जुड़े सबूत जुटाने के लिए बीते कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। जिसमें कुछ निजी कार्यालय और आवास भी शामिल हैं।

 


 

बता दें कि बीते शनिवार को एनआईए की टीम ने श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में छापेमारी की थी। टीम लगातार निलंबित देवेंद्र सिंह से पूछताछ के आधार पर टेरर फंडिंग केस की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। गौरतलब है कि बीते महीने जुलाई की शुरूआत में एनआईए की टीम ने निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ आतंकी मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद नावेद उर्फ नवीद बाबू, देवेंद्र सिंह, इरफान शाफी मीर, राफी अहमद राठर, तनवीर अहमद वानी और सैयद इरफान अहमद का नाम शामिल है।