गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, J&K से 10 हजार अर्धसैनिक बलों की होगी वापसी

19 Aug 2020 21:28:35


KASHMIR_1  H x

गृह मंत्रालय ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों के लगभग 10 हजार  जवानों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि कुल 100 सीएपीएफ कंपनियों को तत्काल वापस बुलाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी जवानों को बीते साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद वहां पर तैनात किया गया था। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 40 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल की 20-20 कंपनियों को वापस बुलाया गया है।
 


 

बता दें कि गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के अफसर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के अधिकारी और खुफिया एजेंसी अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करने के बाद 100 कंपनियों को वापस बुलाने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद इन जवानों को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था। लेकिन अब हालात सामान्य होने पर गृह मंत्रालय धीरे-धीरे अतिरिक्त जवानों की तैनाती को कम कर रहा है।

Powered By Sangraha 9.0