पाकिस्तान ने जारी किया नया नक्शा, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-जूनागढ़ को दिखाया अपना

04 Aug 2020 21:04:07


pakistan_1  H x

पाकिस्तान ने मंगलवार को नया राजनीतिक नक्शा जारी करते हुए भारतीय इलाकों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गुजरात के जूनागढ़ को बेबुनियादी तरीके से अपने नक्शे में शामिल किया है। इमरान खान की सरकार ने मंगलवार को इस नए राजनीतिक नक्शे पर मुहर लगाई है। पाकिस्तान सरकार ने यह कदम भारत सरकार की ओर से पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उठाया है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने इन इलाकों को अपने नक्शे में दिखाया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान चीन के दबाव में लगातार बेतुके दावे कर रहा है।
 
 
 
 


पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बेतुके फैसले के बाद इमरान खान ने पाकिस्तानी नागरिकों को संबोधित करते हुये कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इमरान खान ने कहा कैबिनेट की ओर से नये नक्शे पर आज मुहर लगाये जाने के बाद यह देश का आधिकारिक नक्शा है। इसे स्कूल और कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किया जायेगा। पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नक्शे में दिखाते हुए लिखा है कि यह विवादित इलाका है और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत अंतिम फैसला होगा। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत हो सकता है, जो कश्मीरी लोगों को स्वनिर्णय का अधिकार देता है। इमरान खान ने कहा कि विश्व समुदाय ने अभी तक उन्हें यह अधिकार नहीं दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गिलगित बल्टिस्तान सहित सियाचिन को भी अपने देश का हिस्सा बताया और कहा कि हमारा गंतव्य श्रीनगर है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व के फाटा क्षेत्र को खैबर पख्तूनख्वाह से जोड़ दिया गया है। बता दें कि बीते साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने को लेकर पूरा प्रयास किया है, लेकिन उसे हर जगह निराशा ही हाथ लगी है। गौरतलब है कि इससे पहले नेपाल ने भी देश का नया राजनीतिक नक्शा जारी करते हुये भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिंपियाधुरा और धारचुला को अपने क्षेत्र में होने का का दावा किया था।
Powered By Sangraha 9.0