बडगाम में मिला आतंकी का शव, 4 दिन पहले एनकाउंटर में लगी थी गोली

11 Sep 2020 11:49:30

JK_1  H x W: 0
 
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने बीते शुक्रवार देर रात एक आतंकी का शव बरामद किया है। बता दें कि बीते 7 सितंबर के दिन एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को गोली लगी थी। हालांकि गोली लगने के बावजूद आतंकी भाग गया था। लेकिन चार दिन की खोज के बाद बीते शुक्रवार देर रात उसका शव एक नाले से बरामद किया गया है।
 
 



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले में 7 सितंबर को हुई मुठभेड़ के चार दिन की खोज के बाद चेक कावूसा से बीते शुक्रवार देर रात एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया। शव एक नाले से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 7 तारीख के एनकाउंटर के दौरान आतंकी के गर्दन में गोली लगने से वह घायल हो गया था। पुलिस सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने विश्वसनीय सूचना पर उस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। एनकाउंटर के बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। खबरों के मुताबिक मारे गये आतंकी की पहचान शोपियां के अगलर निवासी अकीब लोन के रूप में हुई है। और कहा जा रहा है कि वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था।
Powered By Sangraha 9.0