गांदरबल में हिज्बुल मॉड्यूल का पर्दाफाश, हथियारों के साथ 3 हिज्बुल आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉडयूल का पर्दाफाश करके तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को गांदरबल में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने 14-15 सितंबर की रात सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकी ठिकाने से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अर्शीद अहमद खान, मोहम्मद आसिफ नजर और अब्दुल रजाक के तौर पर हुई है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि तीनों आतंकी पाकिस्तानी आतंकवादी फयाज खान के इशारे पर इलाके में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और हैंड ग्रेनेट बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों ने सारा सामान जब्त करके पूछताछ शुरू कर दी है।
घाटी में आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आतंकी पोस्टर चिपकाने वाले 3 ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करों को पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं पुलवामा में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा है। जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रूक-रूककर फायरिंग जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। जहां से आतंकियों का बचकर निकलना मुश्किल है।