पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में की गोलाबारी, 1 जवान शहीद
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार की रात राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में फिर से सीजफायर उल्लंघन किया। जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में सिविलियन आबादी और सेना की चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। उन्होंने कहा कि हालांकि इस गोलाबारी में भारतीय सेना के मेजर समेत दो जवान घायल हो गये। जिन्हें सुरक्षाबलों ने एयरलिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान नायक अनीस शहीद हो गये। वहीं 2 अन्य जवानों का इलाज जारी है। बता दें कि पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है।
खबरों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये हैं। लेकिन पाकिस्तान भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गये और घायल अपने सैनिकों की सही जानकारी कभी भी नहीं देता है। पाकिस्तान लगातार बिना उकसावे के भारतीय क्षेत्रों में फायरिंग करता है। हालांकि सीमा पर भारतीय सेना चौकन्नी है और पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी है।