राजौरी में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये समेत AK-56 राइफल बरामद
   19-सितंबर-2020

3 Lashkar e Taiba terrori
 
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजौरी के गुर्दन वाला इलाके में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आतंकियों के पास से हथियार और भारतीय मुद्रा मिली है। जिसमें 2 एके-56 राइफल, 2 पिस्टल, 4 ग्रेनेड और 1 लाख रुपये कैश शामिल हैं। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी हैं।
 
 
वहीं शनिवार की सुबह एनआईए की टीम ने आतंकी संगठन अल-कायदा के मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ करके 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों की योजना दिल्ली समेत अन्य जगहों पर आतंकी हमला करने की थी। एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर छापेमारी करके इन्हें गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में एनआईए ने पश्चिम बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जांच एजेंसी ने आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी हथियार, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने से जुड़े कागजात समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।