जस्टिस पंकज मित्तल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए चीफ जस्टिस नियुक्त
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस गीता मित्तल के सेवानिवृत होने के बाद राष्ट्रपति ने आदेश जारी कर जस्टिस पंकज मित्तल को केंद्र शासित जम्मू कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट का संयुक्त जस्टिस नियुक्त किया है। बता दें कि गीता मित्तल के सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस राजेश बिंदल को कार्यकारी जस्टिस बनाया गया था। लेकिन अब जस्टिस पंकल के चीफ जस्टिस नियुक्त होने के बाद जस्टिस बिंदल का तबादला करके उन्हें कोलकाता हाईकोर्ट में जज के पद पर भेजा गया है। बता दें कि जस्टिस पंकज मित्तल इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे। जस्टिस पंकज मित्तल 7 जुलाई, 2006 को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुये थे, जबकि वे जुलाई, 2008 को स्थायी जज बने थे। वह यूपी आवास विकास परिषद लखनऊ की स्टेंडिंग काउंसिल में भी वर्ष 1990 से अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने वर्ष 1985 में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से अपनी वकालत का सफर शुरू किया था। पंकज मित्तल वर्ष 1982 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कामर्स में ग्रेजुएशन की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से एलएलबी की और उसके साथ ही उन्होंने वकालत शुरू कर दी थी।