महबूबा मुफ्ती ने फिर अलापा अनुच्छेद 370 का राग, कहा – “गुपकार गठबंधन छोटे चुनावी फायदों के लिए नहीं बल्कि J&K के विशेष दर्जे के लिए है”

12 Jan 2021 22:14:45

JK_1  H x W: 0

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने  जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन  को जनता का जो सपोर्ट मिला है, उससे साफ जाहिर है कि दिल्ली में बैठी बीजेपी सरकार तिलमिला उठी है। महबूबा मुफ्ती का मानना है कि उनके गुपकार गठबंधन ने डीडीसी चुनाव में कामयाब हासिल की है। हालांकि आपको बता दें डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
 
 
 
 
 
 
महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन को लेकर चल रही अनावश्यक बातों के बीच मैं कुछ चीजें साफ कर देना चाहती हूं, हमारे बारे में अफवाह फैलाई जा रही हैं क्योंकि जनता ने हमें निकाय चुनाव में जमकर वोट दिया है। हमारा लक्ष्य बीजेपी को और उसके सहयोगी दलों को लोकतांत्रिक संस्थानों से बाहर रखने का था, जिसमें हम पूरी तरह से कामयाब हुये हैं। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारी कितनी सीटें आई हैं।
 
 
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली डीडीसी परिणामों से परेशान है, इसके चलते आने वाले दिनों में हमारे खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी। कई पीडीपी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन मैं केंद्र सरकार को यह साफ कर देना चाहती हूं कि वह ऐसा करके भी हमारा संकल्प नहीं तोड़ सकती है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गुपकार गठबंधन सिर्फ छोटे-मोटे चुनावों के लिए नहीं है, हम तब तक लड़ेंगे जब तक की हमे फिर से विशेष दर्जा नहीं मिल जाता है। बता दें कि इस बार के डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को 280 में से 110 सीटें मिली थीं। वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी को 67 सीटों में से केवल 27 सीटें ही मिली थी।
 

Powered By Sangraha 9.0