J&K में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर क्राइम के आरोप में 23 गिरफ्तार
   13-जनवरी-2021

cyber frauds and hacking
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि श्रीनगर क्षेत्र में कुछ लोग साइबर क्राइम के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने श्रीनगर स्थित कई कॉल सेंटरों समेत कई जगहों पर छापेमारी करके 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर कई सूचनाएं मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।
 
 
बता दें कि बीते अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पंजाब के लुधियाना और जम्मू-कश्मीर में कुल 9 जगहों पर छापेमारी की थी। टीम ने राज्य के पूर्व मंत्री के बेटे हिलाल राठर के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी से संबंधिक मामलों में छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ईडी ने 177 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया था। जम्मू-कश्मीर राज्य में पुलिस, ईडी और सीबीआई लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।