J&K में रेटले पावर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर - उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
   20-जनवरी-2021


MANOJ SINHA_1  

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने राज्य में 850 मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस पावर प्रोजेक्ट को अगले पांच सालों में कमीशन किया जायेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर में 850 मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस पावर प्रोजेक्ट की कुल लागत 5822 करोड़ रुपये हैं। बता दें कि रेटले पावर प्रोजेक्ट पर शुरू से ही पाकिस्तान वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में जाने की धमकियां देता था। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
 



वहीं मनोज सिन्हा ने कहा कि इस पावर प्रोजेक्ट के शुरू होने से प्रदेश के 4 हजार  लोगों को नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे। मनोज सिन्हा ने कहा कि कमेटी से विचार विमर्श किया जायेगा कि जम्मू-कश्मीर में किस तरह 24 घंटे बिना कटौती के बिजली को सुनिश्चित किया जाये। वहीं अगले पांच साल में प्रदेश में 52821 करोड़ रुपये का निवेश बिजली के क्षेत्र में होगा। मनोज सिन्हा ने कहा कि अगले 5 साल में प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में हो रहे इस निवेश से प्रदेश के 12 हजार  लोगों को नौकरियों के अवसर मिलेंगे।