18 साल के बाद पाकिस्तानी जेल से भारत लौटी हसीना बेगम, कहा – “लगता है जैसे स्वर्ग में आ गई हूं”
   27-जनवरी-2021

pakistan_1  H x
 

पाकिस्तान की जेल में 18 साल तक रहने के बाद बीते मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हसीना बेगम अपने देश भारत लौटी हैं। भारत लौटने के बाद बीते मंगलवार को 65 वर्षीय हसीना बेगम महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपने परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि हसीना बेगम 18 साल पहले अपने पति के रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी और उस दौरान उनका पासपोर्ट वहां खो गया था।  जिसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया था। इस मामले में औरंगाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते मंगलवार को जब हसीना बेगम औरंगाबाद पहुंची तो उनके रिश्तेदारों और कई पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। भारत लौटने के बाद हसीना बेगम ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में उन्होंने काफी मुश्किल भरे दिन गुजारे हैं, लेकिन अब अपने वतन लौट आने के बाद उन्हें शांति का एहसास हो रहा है। हसीना बेगम ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं स्वर्ग में हूं।
 


हसीना बेगम ने बताया कि पाकिस्तानियों ने मुझे जबरदस्ती कैद कर लिया था। हसीना बेगम ने इस दौरान औरंगाबाद पुलिस का भी धन्यवाद किया। बता दें कि हसीना बेगम भारत में औरंगाबाद के सिटी चौक थाना क्षेत्र के राशिदपुर की रहने वाली हैं। पाकिस्तान की जेल में बंद हो जाने के बाद हसीना बेगम ने अदालत से आग्रह किया था कि वो निर्दोष हैं। इस मामले में पाकिस्तान की अदालत ने भी जानकारी मांगी। औरंगाबाद पुलिस ने पाकिस्तान को सूचना भेजी कि बेगम के नाम पर औरंगाबाद में सिटी चौक पुलिस स्टेशन के तहत एक घर पंजीकृत है। पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते बेगम को रिहा कर दिया और उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया।