किसान ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद ट्विटर का बड़ा एक्शन, 550 से ज्यादा अकाउंट्स सस्पेंड
   27-जनवरी-2021


delhi_1  H x W:

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली परेड के दौरान हिंसा के बाद ट्विटर ने 550 से ज्यादा अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि इन अकाउंट्स पर लेबल भी लगाये गये हैं। इस कार्रवाई पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा, दुर्व्यवहार और धमकियों के लिए उसके प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं है। प्रवक्ता ने आगे कहा है कि कुछ अकाउंट को लेबल किया है। इन अकाउंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि तकनीक के प्रयोग और मानवीय समीक्षा के आधार पर हमने एक बड़े पैमाने पर काम किया और सैकड़ों अकाउंट्स और ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है, जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं। साथ ही 550 अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है, जो स्पैम के तौर पर प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग कर रहे थे। प्रवक्ता ने यूजर्स से अपील करते हुये कहा कि यदि किसी यूजर्स को कुछ आपत्तिजनक या भड़काऊ लगता है, तो वह उस अकाउंट और ट्वीट के बारे में रिपोर्ट कर सकता है। जिसके बाद ट्विटर की टीम आगे की कार्रवाई करेगी।
 
 
 


बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला था। ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें 250 से अधिक लोग घायल हुये हैं। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े थे। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुये हैं। जिनका दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली में इंटरनेट की सेवाएं भी बंद की गई हैं।