ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, जवानों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
   28-जनवरी-2021


amit shah_1  H

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सिविल लाइन के तीरथराम शाह अस्पताल और सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर जाकर गणंतत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुये पुलिस कर्मियों से मुलाकात की है। गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों से मुलाकात करके सभी जवानों के इलाज से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की है। इस दौरान अमित शाह ने दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई होने की बात कही। बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध के बीच दिल्ली में गणंतत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिये थे और राजधानी के कई हिस्सों में जमकर तोड़फोड़ की थी। प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई बर्बरता में कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इस प्रदर्शन के दौरान कई पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल भी हुये हैं, जिनका इलाज जारी है।
 
 
 


वजीराबाद थाने के एसएचओ पीसी यादव ने मीडिया को बताया कि हम लाल किले पर तैनात थे। प्रदर्शन के दौरान  जब कई लोग वहां घुस गये। तो हमने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की थी।  लेकिन वे आक्रामक हो गये। हम किसानों के खिलाफ बल का उपयोग नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने जितना संभव हो सके संयम बरता था। लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुये थे। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 394 पुलिस कर्मी घायल हुये हैं। हिंसा के सिलसिले में अब तक उन्नीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दिल्ली पुलिस ने 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किये हैं। कुछ पुलिस कर्मियों को उनकी गंभीर स्थिति के कारण आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि वे उपद्रवियों को पकड़ने के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की भी मदद ले रहे हैं। 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।