लद्दाख में शुरू नए जियो 4G मोबाइल सेवा से लद्दाखी खुश, सांसद जमयांग सेरिंग ने जताया केंद्र सरकार का आभार
   28-जनवरी-2021


JKK_1  H x W: 0

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के जंस्कार समेत अन्य क्षेत्रों में तेज स्पीड की 4जी मोबाइल सेवा जारी रहने से लद्दाख के स्थानीय लोग बहुत खुश हैं। बता दें कि रिलायंस जियो कंपनी ने कारगिल के सूदूर और अलग-थलग क्षेत्र में अपनी पहुंच का विस्तार किया है। बीते महीने कंपनी ने लद्दाख के कारगिल जिले में जंस्कार के पिबितिंग, पादुम, अक्षो और अबरान में चार मोबाइल टावर लगाए थे। जिसके बाद से ही वहां के लोग तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा पाने से काफी खुश हैं। स्थानीय नागरिकों की अच्छी और सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग ने भी ट्वीट करके केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह, दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद और रिलायंस जियो का आभार जताया है। सांसद जमयांग ने ट्वीट में आगे लिखा कि लद्दाख के ज़ांस्कर रीमोटेस्ट और बैकवर्ड क्षेत्र के लोग यूएसओएफ के तहत नव स्थापित जियो 4जी सेवाओं का आनंद ले रहे हैं, जो दुनिया के साथ जुड़कर खेलो इंडिया- 1 ज़ांस्कर शीतकालीन खेल और युवा महोत्सव 2021 पर प्रकाश डाल रहे हैं।
 
 


बता दें कि रिलायंस जियो कंपनी ने अब तक लेह के 15 कस्बों और गांवों और कारगिल के 22 कस्बों एवं गांवों में सेवा का विस्तार किया है। वहीं पिबितिंग और पादुम दो ऐसे कस्बे हैं, जहां पहली बार किसी निजी दूरसंचार कंपनी ने अपनी सेवा शुरू की है। तेज रफ्तार 4जी इंटरनेट सेवा मिलने से स्थानीय नागरिग खुश हैं। स्थानीय नागरिकों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुये आभार जताया है।