राफेल लड़ाकू विमानों का तीसरा जत्था भारत पहुंचा, रास्ते में UAE की वायुसेना ने आसमान में भरा फ्यूल

28 Jan 2021 12:11:59

RAFALE_1  H x W

भारतीय वायुसेना  को और ताकतवर बनाने के लिए तीन और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत पहुंच गये हैं। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में वायुसेना ने कहा कि तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारतीय वायुसेना के अड्डे पर उतरे हैं। इन विमानों ने सात हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी। इससे पहले फ्रांस के इस्त्रेस वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना यूएई वायुसेना की ओर से दी गयी टैंकर मदद की सराहना करती है। बता दें कि तीसरे जत्थे में 3 राफेल लड़ाकू विमान शामिल हैं। तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद करीब 7,364 किलोमीटर का सफर नॉन स्टॉप पूरा करके भारत पहुंचे हैं। जिसके बाद अब भारतीय वायुसेना के बेड़े में कुल 11 राफेल लड़ाकू विमान हो गये हैं।






गौरतलब है कि इससे पहले 5 राफेल विमानों के पहले बैच को 10 सितंबर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इसके बाद 4 नवबंर 2020 में तीन और राफेल विमान भारत पहुंचे थे। बता दें कि लगभग 4 साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।



Powered By Sangraha 9.0