पुंछ एनकाउंटर में एक JCO समेत पांच जवान शहीद, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सूरनकोट एनकाउंटर में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए है। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर साइट पर 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सूरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में सोमवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था। प्रवक्ता ने आगे कहा कि खुफिया इनपुट्स के आधार पर सेना की तरफ से सुबह पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में गांवों के पास घेराबंदी की गई थी। जिसके बाद एनकाउंटर में क्रॉस फायरिंग के दौरान एक जीसीओ समेत पांच जवान घायल हो गए थे। सुरक्षाबलों ने सभी घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान सभी 5 जवानों ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर साइट पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें। खबरों के मुताबिक एनकाउंटर साइट पर ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि आतंकियों के खिलाफ घाटी में लगातार सुरक्षाबलों की तरफ से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी वजह से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। बता दें कि सुरक्षाबलों ने सोमवार की सुबह भी अनंतनाग और बांदीपोरा के अलग-अलग एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने अपनी नीति के तहत छिपे हुए आतंकी को सरेंडर करने का एक मौका भी दिया था। लेकिन आतंकी ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया था। अनंतनाग एनकाउंटर साइट पर क्रॉस फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था, जिन्हें सुरक्षाबलों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।