सुरक्षाबलों ने 5 जवानों की शहादत का लिया बदला, पिछले 24 घंटों में कुल 5 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का खात्मा तेजी से जारी है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार की सुबह शोपियां एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को बीते सोमवार देर रात जानकारी मिली थी कि शोपियां के तुलरान इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जेके पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया। लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के अंधाधुंध ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक-एक करके तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किया है। मारे गए आतंकियों में एक आतंकी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जिसने अभी हाल ही में बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी थी।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि शोपियां एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। जानकारी के मुताबिक मारे गए दो आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में सरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सूरनकोट एनकाउंटर में बीते सोमवार को आतंकियों ने क्रॉस फायरिंग में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटों में कुल 5 आतंकियों को मार गिराया है।