23 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरे पर J&K जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा
    22-अक्तूबर-2021

amit shah_1  H
 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानि शनिवार से तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौर पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह शनिवार को श्रीनगर पहुंचेंगे। जहां पर अमित शाह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा अमित शाह पंचायत सदस्यों के साथ-साथ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि 5 अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की यह पहली यात्रा है। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनज़र पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने विशेष रूप से श्रीनगर में जांच और तलाशी बढ़ा दी है और अभी तक सैंकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहनों को ज़ब्त किया गया है। आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए श्रीनगर और पुलवामा के लगभग 15 इलाकों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी है, जबकि डल झील के पास वाले इलाके को 23 से 25 अक्टूबर तक आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह सभी कदम आतंकी हिंसा को रोकने के लिए उठाये गए हैं।



जानकारी के मुताबिक अमित शाह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह-श्रीनगर वाली पहली फ्लाइट की शुरूआत भी करेंगे। इसके बाद वह श्रीनगर के एसकेआईसीसी में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ साथ अमित शाह कई विकास कार्यक्रम का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।  जिसमें हंदवारा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला शामिल है। इसके बाद 24 अक्टूबर को अमित शाह जम्मू जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को अमित शाह श्रीनगर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि अक्टूबर महीने में सुरक्षाबलों ने घाटी में 10 एनकाउंटर में 17 आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि आतंकी हमलो में 10 सैनिक और 12 आम नागरिक भी मारे गए हैं। हालांकि सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं और लगातार आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है।