गृह मंत्री अमित शाह ने IIT जम्मू के नए कैंपस का किया उद्घाटन, आम नागरिकों से करेंगे संवाद
   24-अक्तूबर-2021

jammu_1  H x W:


गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है। अमित शाह अपन दौरे के दूसरे दिन जम्मू में हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत अमित शाह ने आईआईटी जम्मू के नए कैंपस का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और उपराज्पाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक अमित शाह जम्मू के जीडीए ग्राउंड भगवती नगर में विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह जम्मू में बने मल्टी डिसीपिल्नरी रिसर्च सेंटर देश को समर्पित करेंगे, साथ ही परिसर के सेगमेंट-सी की आधारशिला भी रखेंगे। जानकारी के मुताबिक अमित शाह रविवार को जम्मू के पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और भगवती नगर में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। केंद्र के आउटरीच कार्यक्रम के तहत वह कई प्रतिनिधिमंडलों से भी मिल सकते हैं। इन सब कार्यक्रमों के बाद अमित शाह श्रीनगर लौटेंगे और पुलवामा के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर जाएंगे।
 



बता दें कि रविवार सुबह से मौसम साफ होने के बाद कार्यकर्ताओं और लोगों के कार्यक्रम स्थल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर और आसपास के इलाकों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने मल्टी टियर सुरक्षा व्यवस्था की है। इसमें शार्प शूटर, ड्रोन सर्विलांस, मोबाइल चेक प्वाइंट, मोबाइल पेट्रोल जैसे प्रबंध हैं। जम्मू एयरपोर्ट से लेकर भगवती नगर इलाके तक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा आसपास के इलाकों को सील किया गया है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस रास्ते से गृह मंत्री का काफिला गुजरेगा उन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई जगहों को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रखा गया है। पूरे जम्मू शहर में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तवी पुल समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों में चौकसी बढ़ाई गई है। एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।