राजौरी में नौशेरा सेक्टर के पास विस्फोट, लेफ्टिनेंट समेत दो शहीद
   30-अक्तूबर-2021
 
LOC_1  H x W: 0


 जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में रुटीन पैट्रोलिंग के दौरान शनिवार देर शाम भीषण विस्फोट में सेना के लेफ्टिनेंट और एक जवान शहीद हो गए हैं। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कलाल क्षेत्र में सैन्य पैट्रोलिंग टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान जोरदार धमाके में लेफ्टिनेंट और एक जवान बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद सुरक्षाबलों की अन्य टीमों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट समेत जवान ने दम तोड़ दिया है। शहीद जवानों की पहचान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह के रूप में हुई है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ, वह पूरा क्षेत्र बारूदी सुरंगों के लिए पहले से चिह्नित है। बता दें कि नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछा रखी हैं। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि ये हादसा है या आतंकियों की कोई साजिश है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी करके सर्च ऑपरेशन और घटना की जांच शुरू कर दी है।




जीओसी, व्हाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक बहादुर लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह की शहादत को  सलाम किया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि बीते 1 महीने से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन अलग-अलग नियंत्रण रेखा के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं और लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बीते 3 हफ्तों से लगातार पुंछ जिले में घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद से ही नियंत्रण रेखा के पास ऑपरेशन जारी है।