श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी साजिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

22 Feb 2021 11:36:33


srinagar_1  H x

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने सोमवार की सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान श्रीनगर के पंथा चौक-नौगाम मार्ग पर आईईडी बम बरामद किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। खबरों के मुताबिक यह विस्फोटक ठीक उस समय पाया गया है जब ट्रेन सेवाओं को लंबे समय के बाद कश्मीर में शुरू किया जाना है। एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) और पुलिस ने नौगाम रेलवे स्टेशन से मुश्किल से सौ मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध वस्तु देखी। जिसकी जांच के लिए बम स्कवायड दस्ते को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंथा चौक-नौगाम सड़क मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम ने आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। खबरों के मुताबिक आतंकवादी किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण हमला टल गया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा इलाके में अभी और भी आईईडी बम लगाने की आशंका है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
 

 

बता दें कि कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने अभी हाल ही में आतंकियों की बारूदी साजिश के बारे में जानकारी दी थी। आईजी ने बताया था कि आतंकियों ने रणनीति बदल दी है। आतंकी अब आईईडी का अधिक उपयोग करना शुरू कर दिया है। इस बदली हुई रणनीति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने त्राल में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकी वर्करों के पास से सुरक्षाबलों ने कई विस्फोटक सामग्री भी बरामद की थी। जिसमें आठ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सात एंटी मैकेनिज्म स्विच, तीन रिले स्विच, एक अन्य स्विच और एंटी माइन वायरलेस एंटीना शामिल है।

Powered By Sangraha 9.0