जानिए कौन हैं कश्मीर की आयशा अजीज, जो बनी देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट

03 Feb 2021 11:34:55
 
JK_1  H x W: 0


जम्मू-कश्मीर की रहने वालीं 25 साल की आयशा अजीज ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि आज के वक्त में किसी भी काम में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं। कश्मीर की आयशा अजीज ने भारत की सबसे कम उम्र की महिला पालयट बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आयशा की यह उपलब्धि ना सिर्फ प्रेरणा स्रोत है, बल्कि कश्मीरी महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का प्रतीक भी है। बता दें कि 2011 में महज 16 साल की उम्र में ही लाइसेंस पाने के बाद आयशा स्टूीडेंट पायलट बनी थी। उसके अगले साल उन्होंने रूस के सोकोल एयरबेस में एमआईजी-29 जेट उड़ाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। आयशा जब 16 साल की थी तब से स्कूल में ही ट्रेनिंग लेने लगी थी और साल 2017 में बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से उन्हें कमर्शियल लाइसेंस मिल गया था।


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आयशा अजीज ने कहा कि उनका मानना है कि कश्मीरी महिलाओं ने पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति की है और शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण रूप से अच्छा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कश्मीरी महिलाएं खासकर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हवाई यात्रा करना और लोगों से मिलना अच्छा लगता है। इस वजह से मैंने पायलट बनने का निर्णय लिया था। पायलट बनने के लिए आपका मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि 200 यात्रियों को ले जाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।
 
 

 
 

आयशा ने आगे कहा कि मैंने इस क्षेत्र को इसलिए चुना क्योंकि मैं बहुत छोटी उम्र से यात्रा करना पसंद करती थी और उड़ान मुझे काफी रोमांचित करता है। एक व्यक्ति को इतने सारे लोग मिलते हैं। यही कारण है कि मैं एक पायलट बनना चाहती थी। यह काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह 9 से 5 बजे वाली डेस्क जॉब नहीं है। इसमें कोई एक निश्चित पैटर्न नहीं है और मुझे लगातार नए स्थानों, विभिन्न प्रकार के मौसम का सामना करने और नए लोगों से मिलने के लिए तैयार रहना होता है। बता दें कि आयशा की मां जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। आयशा के भाई ने कहा कि उनकी बहन ने कश्मीरी लड़कियों के लिए एक मिसाल कायम की है।
Powered By Sangraha 9.0