जम्मू-कश्मीर में 18 महीने बाद 4G इंटरनेट सेवा बहाल, यूजर्स खुश

05 Feb 2021 20:22:56

4G_1  H x W: 0

जम्मू-कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगी रोक हटा दी गई है। पूरे जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम से 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सचिव और प्रवक्ता रोहित कंसल ने दी  है। बता दें कि 5 अगस्त 2019 के दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद सरकार ने एहतियातन जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन फिर कुछ महीनों बाद सरकार ने कुछ शर्तों के साथ 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी थी। जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को 18 महीनों के बाद सरकार ने पूरे जम्मू-कश्मीर में 4 जी इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है। 4जी सेवा शुरू होने से राज्य के लाखों यूजर्स खुश हैं।
 
 
 

गौरतलब है कि सरकार ने बीते साल 16 अगस्त 2020 के दिन गांदरबल और उधमपुर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया था। लेकिन बाकी जिलों में यूजर्स सिर्फ 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा का लाभ उठा रहे थे। हालांकि इस दौरान यूजर्स मेक-बाइंडिंग के साथ फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी का बिना किसी पाबंदी के उपयोग कर रहे थे। सरकार ने 18 जिलों में  सिर्फ एहतियातन 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई थी।

Powered By Sangraha 9.0