त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार
    01-मार्च-2021

tral_1  H x W:

त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को बीते रविवार की देर रात जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकी मौजदू है। जिसके बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने त्राल इलाके के लारो जागिर में घेराबंदी करके एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार आतंकी के पास ग्रेनेड समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान मुजामिल कादिर भट के रूप में हुई है। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के आतंकियों की मदद करता था। जेके पुलिस गिरफ्तार आतंकी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।




गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई जारी है। अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने अनंतनाग एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि इस बीच आतंकी संगठन घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं। बीते 17 फरवरी को भी आतंकियों ने श्रीनगर कृष्णा ढाबा मालिक के 22 वर्षीय से बेटे आकाश मेहता को गोली मारी थी। जिसके बाद घायल आकाश मेहता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘मुस्लिम जांबाज फोर्स’ ने ली थी। पुलिस अभी भी हमलावर आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।