गुलाम नबी आजाद ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, तो नाराज कांग्रेसियों ने जलाया अपने ही नेता गुलाम नबी का पुतला
    02-मार्च-2021


JK_1  H x W: 0

कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी राजनीति के कारण अब पार्टी में फूट पड़ चुकी है। यही कारण है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का पुतला जलाया है। दरअसल राज्य सभा से कार्यकाल खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की कई बार तारीफ कर चुके हैं। वहीं नरेंद्र मोदी ने भी राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह में उनकी तारीफ की थी। यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उनसे नाराज हैं। जम्मू में गुलाम नबी आजाद के तीन दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुलाम नबी आजाद का पुतला जलाकर उनके खिलाफ रोष व्यक्त किया है। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, यह ठीक नहीं था।
 
 
 


इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से मांग की कि जल्द से जल्द गुलाम नबी आजाद को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि जब गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस पार्टी के लिए अनुभव का इस्तेमाल करने का मौका मिला है। तो वह जम्मू में आकर पार्टी के लिए काम करने की जगह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं, जो बर्दाशत नहीं किया जायेगा। वहीं नाराज जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर बीते सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे है। गुलाम मीर ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राज्य प्रभारी रजनी पाटिल से भी मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक  मीर ने इस घटना के बाद राज्य और राजनीतिक स्थिति के बारे में नेतृत्व को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि राज्य इकाई के कार्यकर्ता गुलाम नबी आजाद द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ से नाराज हैं।