सेना की मदद से मेधावी छात्रों को मिल रही फ्री कोचिंग, श्रीनगर में ‘सुपर 30' की क्लास शुरू
   02-मार्च-2021


SUPER 30_1  H x

भारतीय सेना कश्मीर घाटी के मेधावी छात्रों का भविष्य संवारने के लिए उन्हें फ्री कोचिंग सुविधा मुहैया कराती है।  आर्मी ने घाटी के छात्रों के लिए 'कश्मीर सुपर 30 के तहत इस साल फिर 30 मेधावी छात्रों का चयन करके उन्हें फ्री मेडिकल कोचिंग दे रही है। इन कोचिंग क्लास के जरिए घाटी के होनहार छात्रों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए मदद मिलेगी। नेशनल इंटीग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और आर्मी एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स की ओर से सुपर 30 बैच के छात्रों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाती है।  बता दें कि नेशनल इंटेग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (एनआईईडीओ) एक एनजीओ है। जिसका काम सुपर 30 बैच को अच्छे और काबिल शिक्षक उपलब्ध कराना है। ताकि वह मेधावी छात्रों को नेट परीक्षा की अच्छी तैयारी कराए। वहीं सेना इसके प्रबंधन का सारा जिम्मा संभाल रही है। जानकारी के मुताबिक इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक मदद और रसद का जिम्मा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने संभाला है।
 
 
 




बता दें कि इस सुपर 30 बैच की शुरूआत 2018 में हुई थी। पहले बैच का उद्घाटन उस समय आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्‌ट ने किया था। उन्होंने कहा था कि सुपर 30 बैच के जरिए मेरा मुख्य उद्देश्य युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके लिए मार्च 2018 में ही नेशनल इंटेग्रिटी एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (एनआईईडीओ) ने आर्मी के साथ समझौते पर दस्तखत किये थे। उस वक्त पहले बैच के लिए करीब 1400 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 170 बच्चों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। वहीं इंटरव्यू के बाद सबसे बेहतर 30 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था। बता दें कि आर्मी की तरफ से जारी इस मुहिम के जरिए बच्चों को 1 साल तक मेडिकल की फ्री कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जाती है।