पीडीपी के पूर्व नेता खुर्शीद आलम, पीर मंसूर और सैयद बशारत ने थामा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का दामन

30 Mar 2021 18:48:17

pc_1  H x W: 0


जम्मू-कश्मीर की सियासी लड़ाई में लगातार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती को झटका लग रहा है। इस बार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व नेता खुर्शीद आलम, पीर मंसूर और सैयद बशारत अहमद बुखारी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुये हैं। बता दें कि बीते सोमवार को होली के दिन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाीद लोन की उपस्थिति में इन सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्य ता ग्रहण की है। जानकारी के मुताबिक पिछले करीब 1 महीने में पीडीपी के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीीफा दे दिया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती से नाराज पार्टी के नेता लगातार पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का रुख कर रहे हैं।
 
 
 


गौरतलब है कि पीपुल्सt कॉन्फ्रेंस पार्टी गुपकार गठबंधन से अलग हो गई थी। गुपकार गठबंधन से अलग होने के कारण को लेकर सज्जाीद लोन ने फारूख अब्दुुल्लास को लिखे एक पत्र में कहा था कि हम गठबंधन से अलग हो रहे हैं, इसके उद्देश्यों से नहीं। उन्होंने डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन की तरफ से जारी सीटों पर भी नाराजगी जताई थी। उन्होंने फारुख अब्दुल्ला से कहा था कि पार्टी में कार्यकर्ता हमारी तरफ देख रहा है कि अगर हम डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं तो आने वाले बड़े मुद्दों पर कैसे हो पायेगा। सभी पार्टियों को इसके लिए अपने हितों का बलिदान करना होगा, लेकिन कोई करने को तैयार नहीं है।
Powered By Sangraha 9.0